कोकराझाड़ः स्थानीय चिकनाझार ताइक्वांडो जेमनिजीयम प्रांगण में आज से दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत बोड़ोलैंड ताइक्वांडो संस्था के सहयोग से 28वां कियोरगी और पूम्से ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू हो गई। विधानसभा के अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी और विधायक लोरेंस इस्लारी ने झंडा फहराकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर विश्वजीत दैमारी ने कहा कि खेल के प्रति युवाओं को जागरूक करने व शारीरिक क्षमता तथा बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में बोड़ोलैंड, मेघालय व असम के कुल छह सौ प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में विजयी होने वाले खिलाड़ियों को ओलंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिल सकता है। कोविड की वजह से इस प्रतियोगिता में अन्य राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
कोकराझाड़ : कियोरगी व पूम्से ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू
