गंगटोकः फेडरेशन ऑफ कंज्यूमर एसोसिएशन ऑफ सिक्किम (एफसीएएस) ने खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग, सिक्किम सरकार के तत्वावधान में ‘उपभोक्ता आयोग में मामलों के प्रभावी निपटान’ की थीम के साथ राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस सफलतापूर्वक मनाया। संघ के सदस्यों और स्वयंसेवकों द्वारा क्षेत्र की जनता को बुकलेट और फ्लायर्स वितरित करके और विभिन्न दुकानों में पोस्टर चिपकाकर पूरे शहर और आस-पास के गांवों में एक उपभोक्ता अधिकार जागरूकता अभियान शुरू किया गया था। एफसीएएस की उपाध्यक्ष श्रीजाना कार्का ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद जनता के समक्ष उपभोक्ता अधिकारों पर भाषण दिया। इस दौरान फेडरेशन के सदस्यों ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से बातचीत की और राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन नं. 03592-202675 जारी की।
एफसीएएस ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर किया हेल्पलाइन नंबर जारी
