डिगबोईः डिगबोई नगरपालिका की ओर से 23 दिसंबर को अपशिष्ट पृथक्करण विषय पर एक जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। डिगबोई के कालीबाड़ी मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में कृृषि विकास अधिकारी गौरव फुकन ने अपशिष्टों को किस प्रकार पृथक किया जाता है और उसकी उपकारिता के संदर्भ में सारगर्भित वक्तव्य प्रदान किया। सभा में डिगबोई नगरपालिका की उपाध्यक्षा डिम्पी सोनवाल, सभी वार्डों के पार्षद, नगरपालिका के कर्मचारी, स्थानीय एनजीओ के सदस्य और स्थानीय लोग उपस्थित थे। सभा में उपस्थित कृषि अधिकारी ने प्रोजेक्टर की मदद से लोगों में जागरुकता फैलाने के अलावा इस संदर्भ में उनकी जिज्ञासाओं को भी दूर किया।
डिगबोई में अपशिष्ट पृथक्करण पर जागरूकता सभा
