गुवाहाटी : निजॉन फाउंडेशन  एवं असम माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के सहयोग से लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर की अध्यक्ष लायन बेला नाउका की अध्यक्षता  माहेश्वरी भवन में एक विशाल ओस्टियोथेरेपी चिकित्सा पद्धति का तीन दिवसीय विशाल शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जोधपुर राजस्थान के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थान सांवरमल पाराशर ओस्टियोथेरेपी सेंटर के वरिष्ठ चिकित्सक गोवर्धन लाल पराशर के नेतृत्व में डॉक्टर जगदीश पराशर, डॉ मधुसूदन पराशर, डॉ राकेश पराशर एवं डॉ गौरव पराशर के सहयोग से उक्त शिविर में 630 से ज्यादा मरीजों की चिकित्सकीय जांच की गई एवं उनका उपचार भी किया गया। यह संस्थान कई वर्षों से मरीजों के शरीर में जोड़ों के दर्द आदि का इलाज सफलतापूर्वक करता आ रहा है। लायंस डिस्टि्रक्ट 322 जी के जिलापाल लायन बीएस राठौड़ ने शिविर का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि पूर्वोत्तर भारत में इस तरह का यह पहला शिविर है और यह मानवता की सच्ची सेवा है। निजॉन फाउंडेशन ने न सिर्फ इस शिविर में आर्थिक सहयोग प्रदान किया बल्कि निःस्वार्थ भाव से इस कार्यक्रम में पूर्ण सक्रिय सहयोग भी प्रदान किया। फाउंडेशन के संचालकगण  मदन लाल बेस्वाल, सांवरमल अग्रवाल, सुभाष सिकरीया एवं नारायण  अग्रवाल की उपस्थिति ने सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएं रखा। क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने बताया कि शिविर के समापन समारोह में निजॉन ट्यूब्स के संचालक गण,  असम माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं लायंस गुवाहाटी ग्रेटर के सभी पदाधिकारियों ने जोधपुर से पधारे सभी डॉक्टरों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।