गुवाहाटी : फैंसी बाजार में व्यापारिक मामले में सबसे अधिक व्यस्त रहने वाली सड़क एसआरसीबी रोड गंदे नाले के पानी के रिसाव से दुर्गंधमय हो गई है। जिसके चलते फुटपाथ पर लोगों का चलना दूभर हो गया है। रेल गेट नंबर 3 से लेकर बजरंगबली मार्केट तक फुटपाथ से गंदा पानी निकल कर सड़क पर जमा हो गया है। जिसे देखने पर ऐसा लगता है कि बरसात से कृत्रिम बाढ़ उत्पन्न हो गई है। गंदा पानी ही नहीं पानी से भयंकर दुर्गंध भी फैल रही है। इसी फुटपाथ पर सांगानेरिया धर्मशाला स्थित है। जहां आयोजित एक समारोह में आने वाली महिलाओं को गंदे पानी के कारण धर्मशाला प्रांगण पहुंचने में काफी घूम कर आना पड़ा। इस गंदगी के सामने ही एलोजी स्कूल है, जहां स्कूली बच्चों को दुर्गंधमय वातावरण से गुजरना पड़ता है। गौर करने लायक बात यह है कि फुटपाथ पर बने नाले में अत्याधिक मात्रा में प्लास्टिक के जमा होने की वजह से नाला जाम हो गया है, जिसके कारण पानी नाली से बाहर निकलना शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों में जागरूकता के अभाव के कारण यह समस्या पैदा हो रही है। एसआरसीबी रोड व्यापारी क्षेत्र होने की वजह से इस रोड पर काफी चहल-पहल और वाहनों का आना-जाना बना रहता है। मगर किसी ने भी इस समस्या के विरोध में न तो आवाज उठाई है और ना ही जागरूकता अभियान चलाया है।
एसआरसीबी रोड : गंदे पानी के रिसाव से दुर्गंध का वातावरण
