गुवाहाटी : राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूर्व एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र का क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 8 दिसंबर 2022 को सीएसआईआर, राष्ट्रीय खनिज एवं पदार्थ प्रौद्योगिकी संस्थान, भुवनेश्वर में अजय कुमार मिश्रा, गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें हिंदी में उत्कृृष्ट कार्यनिष्पादन करने वाले कार्यालयों को राजभाषा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। उपरोक्त सम्मेलन में भृर्तहरि महताब, सांसद एवं उपाध्यक्ष, संसदीय राजभाषा समिति, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, गुवाहाटी रिफाइनरी की अध्यक्षता में संचालित नराकास (उपक्रम) गुवाहाटी को क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (पूर्वोत्तर क्षेत्र) के अंतर्गत ‘ग’ क्षेत्र में संघ सरकार की राजभाषा नीति के उत्कृृष्ट कार्यनिष्पादन हेतु वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गुवाहाटी रिफाइनरी के एच भट्टाचार्य, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा शील्ड ग्रहण किया गया एवं प्रशस्ति पत्र दीपक कुमार साह , सदस्य सचिव, नराकास (उपक्रम) गुवाहाटी एवं हिंदी अधिकारी, गुवाहाटी रिफाइनरी के द्वारा प्राप्त किया गया। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड आभारी है राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार का, जिन्होंने नराकास (उपक्रम) गुवाहाटी में होने वाले राजभाषा हिंदी से संबंधित कार्यों को सराहा और सम्मानित किया। उनका यह कदम अवश्य ही हिंदी कार्यान्वयन को और अधिक प्रोत्साहित करता है। साथ ही हमारी प्रतिबद्धता को भी बढ़ा देती है। यह नराकास (उपक्रम) गुवाहाटी के सभी सदस्य कार्यालयों के कर्मचारियों द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रति अथक प्रयास एवं गहरी श्रद्धा का प्रतीक है।