गुवाहाटीः राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कहानीकार तथा निदेशक नीलांजन रीता दत्ता ने असम के सिक्रेट किलिंग अथवा गुप्त हत्या पर आधारित हिंदी फिल्म सैडो आसासिंस फिल्म बनाई है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए पूरी टीम असम आई हुई है। इस टीम में बॉलीवुड से राकेश चतुर्वेदी ओम भी आए हुए है। उन्होंने पूर्वांचल प्रहरी को एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मुझे यही की फिल्म में यहां के कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला। नसीरुद्दीन के साथ परजानिया, अक्षय कुमार के साथ पैडमैन, केशरी के साथ ही अदृश्य बीएचके आदि कई फिल्में में काम कर चुके राकेश चर्तुवेदी ओम सैडो आसासिंस नामक फिल्म में असमिया पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे राकेश चर्तुवेदी ओम ने बताया मैंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से अभिनय का हुनर सीखे, पंरतु इस फिल्म में काम करनेवाले स्थानीय कलाकारों के साथ काम करने के बाद ऐसा महसूस हुआ कि पूर्वोत्तर में नेचुरल स्कूल ऑफ ड्रामा है, जिनमें कलाकार है, जिनमें नेचुरल कलाकारी कूट-कूट कर भरी है। कलाकर किसी भी प्रशिक्षित कलाकार से कम नहीं है। इनकी इस खूबी के चलते हमें इस फिल्म में काम करना काफी सहज, सरल व सुविधाजनक लगा। इस फिल्म में काम करने के साथ यहां के कलाकारों के साथ काम करने का एक सुनहरा अवसर मिला। जिसमें बॉलीवुड जिसमें सिंगापुर का प्रोड्यूशर तथा कलाकार सिंगापूर के साथ पूर्वोत्तर क्षेत्रों के सिनेमा जगत से जुड़ो कलाकारों ने बेहतर काम किया है।A
पूर्वोत्तर के कलाकारों में नेचुरल कलाकारी है : राकेश चतुर्वेदी
