गुवाहाटीः दिन-दहाड़े रंजीत बोरा नामक पूर्वी डायरी के वितरक को दो बाइक सवारों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के बाद 2.50 लाख की लुट करने के मामले को लेकर गत सोमवार फरार आरोपी अमीर अली को अपने ससुर के घर मोरीगांव के बोरीगांव से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा उक्त हत्याकांड से जुड़े अन्य सहोयगी चिंटू मेधी उर्फ किशोर को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पांच दिनों की पुलिस हिरासत में लेने के बाद आज बुधवार को अमीर अली के बयान के आधार पर पुलिस ने पंजाबाड़ी के एक सुनसान इलाके से अमीर की एएस-01-ईएम-3508 पंजीकृृत एक यमाहा एफजेड बाइक बरामद की है, जिसके भीतर से एक 9एमएम पिस्तौल समेत तीन सक्रिय गोलियां बरामद किया गया। इस मामले पर डीसीपी सुधाकर सिंह ने बताया कि आमीर के इसी बाइक को हत्याकांड में उपयोग किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि कार्रवाई के लिए बरामद पिस्तौल को फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। डीसीपी सिंह ने यह भी कहा कि पुलिस ने घटनास्थली में चिंंटू के उपस्थिति की पुष्टी भी की है, जिसको लेकर आगे की कार्रवाई जारी है और इस हत्याकांड में गिरफ्तार इन दोनों अपराधियों के अलावा भी अन्य कई अरोपी जुड़े होने का संदेह जताया जा रहा है, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। बताते चलें कि गत दिनों रंजीत बोरा हत्याकांड को लेकर राज्यभर में सनसनी मची हुई थी। इस घटना के बाद पुलिस के अस्तित्व पर भी सवाल उठ रहे थे। नगर में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाने में महानगर पुलिस पर असफल होने का आरोप लग रहा था। इस हत्याकांड से जुड़ी सूचना देने पर पुलिस ने 2 लाख की राशि का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद दोनें अपराधी पकड़ में आए हैं। फिलहाल गिरफ्तार उक्त दोनों आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
रंजीत बोरा हत्याकांड से जुड़े हैं अन्य कई आरोपी : डीसीपी सुधाकर सिंह
