गुवाहाटी : गुवाहाटी नगर निगम और असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड के संपत्ति कर वसूली करने के लिए नगर निगम द्वारा लगाया गया दो दिवसीय सेवा शिविर की अवधि अगले आदेश तक बढ़ा दी गई है। 16 नंबर वार्ड के पार्षद प्रमोद स्वामी ने इस अवसर पर बताया कि लोगों की मांग को देखते हुए एवं एपीडीसीएल के साथ अपनी संपत्ति का होल्डिंग नंबर जुड़ने के लिए नगरिको की सुविधा के लिये दो दिवसीय सेवा केंद्र की अवधि को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है। अब यह शिविर अग्रवाल सेवा सदन की जगह  कामरूप चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में चलेगा।