गुवाहाटीः असम साहित्य सभा गत 6 माह से अपने कर्मचारियों को वेतन देने में असफल रहा है, जिसके चलते सभा के राज्यभर के शाखाओं के कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। आज सभा के सभी शाखाओं के सामने दर्जनों कर्मचारियो ने नियमित रुप से वेतन देने की मांग में प्रदर्शन किया। गुवाहाटी में भी आमबाड़ी स्थित सभा के मुख्य कार्यालय के गेट पर बैठकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि राज्य भर के सभी शाखा कार्यालयों के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। उनकां कहना था कि ऐसा नही की सभा के पास रुपए की कमी नही है, परंतु विभिन्न तरह के बहाने बनाकर हमें आवाज उठाने से कई बार रोका गया। परंतु अब हम चुप नही बैठेंगे। सभा अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की तो आने वाले समय में अपने बच्चों तथा परिवारवालों के साथ प्रदर्शन करेंगे।
वेतन की मांग में असम साहित्य सभा के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
