गुवाहाटी : लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने आज अपने दिवंगत सदस्य अधिवक्ता लायन श्याम सुंदर अग्रवाल की स्मृति में उनके निवास स्थान गांधीबस्ती, सिलपुखरी, स्थित शुभम इलाइट अपार्टमेंट प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मारवाड़ी हॉस्पिटल आठगांव गुवाहाटी के डॉक्टर तरुण विकास दत्त की टीम के सहयोग से 23 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। लायन श्याम सुंदर अग्रवाल क्लब के एक वरिष्ठ एवं सक्तिय सदस्य थे, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती किरण अग्रवाल के अनुरोध पर क्लब की अध्यक्ष बेला नाउका के नेतृत्व में शिविर आयोजित की गई। शिविर में श्याम सुंदर अग्रवाल के सुपुत्र अनूप अग्रवाल, अमित अग्रवाल, एवं उनकी पुत्रवधू शिल्पी अग्रवाल, दीक्षा अग्रवाल और उनकी बेटी श्वेता अग्रवाल एवं शिविर के संयोजक नारायण अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिविर में कल्ब के सदस्य प्रेम अग्रवाल, सुरेश गग्गड, पुरुषोत्तम गग्गड़ एवं रुपा गग्गड़ का सहयोग प्राप्त हुआ। जनसंपर्क अधिकारी रतन खाखोलिया ने बताया कि सभी रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट एवं पिन प्रदान की। अध्यक्ष बेला नाउका एवं किरण अग्रवाल का फुलाम गमछा पहनाकर अभिनन्दन किया।