डिमापुर : राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले नगालैंड बीजेपी को झटका देते हुए पार्टी के तीन जिला अध्यक्ष बुधवार को जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए। जद यू में शामिल होने वालों में नगालैंड भाजपा की पेरेन जिला इकाई के अध्यक्ष तिंगसंगई पमेई, वोखा जिला इकाई के अध्यक्ष यानथुंगो किकोन और कोहिमा जिला इकाई के अध्यक्ष सेयेख्रीली नगा शामिल हैं। बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए नगालैंड जदयू अध्यक्ष एनएसएन लोथा ने तीनों का जदयू में स्वागत किया और कहा कि उनके शामिल होने से राज्य में पार्टी को और मजबूती मिलेगी।