कोकराझाड़ः आज कोकराझाड़ के अभिभावक मंत्री अशोक सिंघल ने बीटीसी के सचिवालय में बीटीसी के सभी विभागों के अधिकारियों व बीटीसी प्रमुख प्रमोद बोड़ो के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि पूरे असम के साथ-साथ बीटीसी का विकास भी तेजी से होना चाहिए। इसी को लेकर आज समीक्षा बैठक हो रही है। हम बैठक में समीक्षा कर रहे हैं कि कौन-सा काम किस गति से चल रहा है और जहां जिस चीज की कमी होगी, उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीटीसी में विकास कामों को तेजी से करने के लिए बीटीसी के प्रत्येक सब-डिवीजन में भी एक-एक ईएम को अभिभावक ईएम बनाया जाएगा ताकि वे अपने विभागों के साथ-साथ सब-डिवीजन के कामों को भी देख सकें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के कामों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि सभी गरीब परिवार को घर और पीने का शुद्ध पानी मिल सके। प्रमोद बोड़ो ने कहा कि समीक्षा बैठक में हम बीटीसी अंचल के विकास के लिए नई-नई योजना पर काम कर रहे हैं। बीटीसी की राजधानी कोकराझाड़ को सुंदर बनाने के लिए सड़कों का विस्तार किया जा रहा है। सभी सड़कों को चौड़ा किया जा रहा और इनमें आने वाली असुविधा को दूर करने के लिए जिला उपायुक्त को जिम्मा दिया गया है।