डिब्रूगढ़ः अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन, डिब्रूगढ़ ने प्रेरणा प्रतिबंधी एवं प्रेरणा शिशु गृह स्वयंसेवी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में कल डिब्रूगढ़ के चौकीडिंगी खेल मैदान में दिन के 10 बजे से प्रेरणा चिल्ड्रन होम के बच्चों के साथ मिलकर बाल दिवस मनाया। इस अवसर पर अनेक खेल प्रतियोगितायें भी आयोजित की गईं। जिसका उद्घाटन बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा गीतीमालिका गोगोई ने झंडा दिखाकर किया। इस दौरान अग्रवाल महिला सम्मेलन की डिब्रूगढ़ इकाई की संस्थापक सदस्या सुनीता तोदी और शाखा अध्यक्षा पायल केजड़ीवाल के नेतृत्व में कई प्रतियोगिताएं करवाई गई, जिनमें छोटे बच्चों के लिए स्पून एंड मार्बल, बास्केटबॉल, बड़े बच्चों के लिए रनिंग रेस हिट द बकेट और अन्य मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं थीं। इन प्रतियोगिताओं में करीब 30 बच्चों ने भाग लिया और काफी जोश के साथ सभी ने खेल-कूद का आनंद लिया। इस अवसर पर शाखा की सलाहकार व समाजसेवी ऋतु लोहिया के साथ प्रेरणा चिल्ड्रन होम के प्रिंसिपल ज्योत्सना सोनोवाल, सचिव महेश कोइरी, शिशु गृह की इंचार्ज पापोरी बरुआ सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया। अग्रवाल महिला सम्मेलन की सदस्याएं खुशबू केजड़ीवाल, सुनीता फोगला, पिंकी पोद्दार, सीमा चौधरी, कुसुम कागलीवाल और पिंकी कनोई ने कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़चढ़ कर साथ दिया। खेलकूद में विजेता रहे बच्चों को अग्रवाल महिला सम्मेलन की ओर से भेंट स्वरूप स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक से पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस कार्यक्रम से उत्साहित बच्चों के चेहरे पर अपार खुशियाँ देखते हुए शाखा की अध्यक्षा पायल केजड़ीवाल ने भविष्य में भी बच्चों के साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की। अंत में सचिव प्रियंका खोवाला ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
अभाअम सम्मेलन व अन्य संस्थाओं ने मनाया बाल दिवस
