बोकोः बोको के सोणतली के माहतली बाजार के आधुनिकीकरण कार्य का कल सांसद क्वीन ओजा ने शिलान्यास किया। असम सरकार के एपार्ट के अंतर्गत विश्व बैंक के आवंटित राशि से माहतली बाजार के आधुनिकीकरण व उन्नतिकरण योजना लिया गया है। उल्लेखनीय यह है कि असम सरकार के लोकनिर्माण विभाग के ब्रह्मपुत्र पुल निर्माण संमंडल गुवाहाटी के अंतर्गत 15 बीघे जमीन में 2021-22 वित्तीय वर्ष की योजना के तहत 9 करोड़ 73 रुपए आवंटित किए गए हैं। इस दौरान कल सांसद क्वीन ओजा ने कामरूप जिले की  उपायुक्त कीर्ति जल्ली, बोको की विधायक नंदिता दास की उपस्थिति में उक्त कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सोणतली टुपामारी जिला परिषद के सदस्य शाहजहां अली की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गई। उक्त सभा में सांसद क्वीन ओजा, उपायुक्त कीर्ति जल्ली, विधायक नंदिता दास ने भाषण प्रदान किया। उनलोगों ने भाषण प्रसंग में उक्त प्रकल्प के जरिए सोणतली के चरांचल के कृषकों को काफी राहत मिलने की बात जिक्र करते हुए सभी से सहयोग करने का आह्वान किया। इसके साथ ही उक्त प्रकल्प से साग-सब्जी उत्पादन में अग्रणी कृषकों को काफी राहत मिलने की उम्मीद जताई। उक्त सभा में छमरिया राजस्व क्षेत्र अधिकारी प्रीतम बोरा, लोकनिर्माण संमंडल के सहायक कार्यकारी नवज्योति चौधरी, गौतम डेका, सहायक अभियंता तफजालुर रहमान सहित भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित इलाके के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।