कोकराझाड़ : कोकराझाड़ के चंद्रपाड़ा स्थित जौगालु मैदान में आज से 13 नवंबर तक चलने वाला तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत यूपीपीएल केंद्रीय समिति का तीसरा त्रिवार्षिक अधिवेशन आरंभ हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिनिधि पंजीयन के साथ हुआ। बीटीसी के पांच जिलों के छह हजार प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। उसके बाद एमसीएलए साइखंग बसुमतारी ने अधिवेशन के मुख्य द्वार का गौरांग सेरफांग नामक प्रतिनिधि हॉल का संजय स्वर्गियारी, सौरमांगा नामक वीआईपी गेस्ट हाउस का ईएम उकिल मुसाहारी, इलाइचीझार नामक मुख्य स्टेज और पंडाल का विधायक जिरण बसुमतारी, प्रदर्शनी हॉल का ईएम धनंजय बसुमतारी, डाइनिंग हॉल का एमसीएलए पवित्र कुमार बोड़ो ने उद्घाटन किया। शाम चार बजे तक यूपीपीएल युवा सेल, महिला, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, कृृषक एवं टी सेल का प्रतिनिधि सभा आयोजित किया गया। प्रतिनिधि सभा का शुभारंभ असम सरकार के मंत्री युजी ब्रह्म ने किया।