राज्य सरकार की ओर से आगामी पांच सितंबर के अन्दर मैट्रिक और एचएस की परीक्षाएं आयोजित करने की संभावना है। रविवार को केंद्र सरकार के साथ हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भाग लेने के बाद शिक्षामंत्री डॉ. रनोज पेगु ने मीडिया को उपरोक्त आशय की जानकारी दी। उन्होंने उक्त बैठक में कोविड-19 के दूसरी लहर समाप्त होने के बाद जुलाई के अंत तक एक साथ या  एक के बाद दूसरी परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव किया। उल्लेखनीय है कि रविवार को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा और कई राज्यों में राज्यिक बोर्डों की मैट्रिक तथा एचएस परीक्षाएं आयोजित करन को लेकर एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में देश के केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरिवाल, महिला और शिशु कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी, सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर सहित  सभी राज्यों के शिक्षामंत्रियों ने भाग लिया। हालांकि इस बैठक में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका परंतु परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए दो सूत्रों का प्रस्ताव रखा गया। पहले प्रस्ताव के अनुसार सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में कुल 19 मुख्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित करके शेष विषयों का मूल्यांकन परीक्षा आयोजित किए बिना करना और दूसरे प्रस्ताव के अनुसार सभी विषयों की परीक्षाएं तीन घंटे के बदले डेढ़ घंटे में आयोजित करना शामिल है। बैठक में राज्य सरकारों को 25 मई के भीतर अपना प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने का निर्देश दिया गया और कहा गया कि उनके प्रस्तावों आधार पर 1 जून को केंद्र सरकार अंतिम निर्णय की घोषणा करेगी।