धुबड़ीः राष्ट्रीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर धुबड़ी निर्वाचन जिले के तहत धुबड़ी, गौरीपुर व गोलकगंज विधानसभा क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची में विशेष संक्षिप्त संशोधन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। जिला उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी दिवाकर नाथ ने आज जिला उपायुक्त सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों व अग्रणी समाजकर्मी नागरिकों के साथ आयोजित एक बैठक में तीनों विस क्षेत्रों की मतदाता सूची प्रकाशित की। इस सूची के तहत धुबड़ी विधानसभा क्षेत्र में कुल 198159 मतदाता हैं, जहां पुरुष मतदाता 101509 तथा महिला मतदाता 96647 हैं। वहीं डी वोटर 1921 तथा तीन थर्ड जेंडर मतदाता हैं। गौरीपुर विस क्षेत्र में कुल 211177 मतदाता हैं। इनमें पुरुष 108739, महिला 102436 तथा थर्ड जेंडर के दो मतदाता हैं। यहां 2145 डी वोटर हैं। गोलकगंज विस क्षेत्र में कुल 206636 मतदाता हैं। इनमें पुरुष 106923, महिला 99710 तथा थर्ड जेंडर के तीन मतदाता हैं। यहां 2350 सर्वाधिक डी वोटर हैं। इस तरह धुबड़ी महकमे के तीनों विस क्षेत्रों में कुल 615972 मतदाता हैं। इनमें 6416 डी वोटर हैं। जिला उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन जिले धुबड़ी में 87.35 प्रतिशत मतदाताओं का वोटर नंबर के साथ आधार लिंक का कार्य पूरा हो चुका है, जो राज्य भर में सर्वाधिक है। उन्होंने बाकी बचे सभी मतदाताओं से भी अतिशीघ्र वोटर कार्ड के साथ आधार लिंक करवाने की अपील की। इधर संक्षिप्त संशोधन कार्य के तहत किसी भी तरह की आपत्ति के लिए आम लोगों से आगामी 8 दिसंबर तक निर्दीष्ट प्रपत्र के जरिए आवेदन करने को कहा गया है। 26 दिसंबर को इन सबका निपटारा किया जाएगा। लोगों की जिज्ञासाओं व सहयोग के लिए जिला निर्वाचन प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 03662-230396 भी खोला है।