नगांवः नगांव तेरापंथ महिला मंडल द्वारा समृद्ध राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत निर्माण प्रोजेक्ट में होम हेल्पर्स के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया। कार्यकारिणी बहनों ने प्रेरणा गीत से मंगलाचरण किया। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता और मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. मनीषा कोठारी, क्राइस्ट ज्योति स्कूल की अध्यापिका सरिता नाहटा, धिंग कॉलेज की अध्यापिका साक्षी मनोत की गरिमामय उपस्थिति रही। निवर्तमान अध्यक्ष सरोज कुहाड़, अध्यक्ष अंजु गुजरानी, मंत्री संगीता चोरड़िया ने तीनों सम्माननीय अतिथियों का फुलाम गामोछा से स्वागत किया। तत्पश्चात अध्यक्ष अंजु गुजरानी ने सभी होम हेल्पर्स का स्वागत करते हुए केंद्र द्वारा निर्देशित निर्माण परियोजना की सराहना की और कहा कि आज हमें तेरापंथ समाज की बहनों को मुख्य वक्ता के रूप में स्वागत करके गर्व और गौरव की अनुभूति हो रही है। तीनों मुख्य वक्ता के अलावा ललिता बोथरा, ललिता कोठारी ने भी होम हेल्पर्स को शिक्षा, पैसों की बचत, स्वास्थ्य, स्वच्छता और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया और उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें उपहार से सम्मानित किया गया। साथ ही अल्पाहार की व्यवस्था की गई। होम हेल्पर की वजह से हम लोग घर के काम से निश्चिंत होकर बाहरी क्षेत्र में कार्य कर पाते हैं। मंडल की बहनों की उपस्थिति से कार्यक्रम सफल रहा। कार्यक्रम का संचालन और आभार ज्ञापन मंत्री संगीता चोरड़िया ने किया।
नगांव तेममं का होम हेल्पर्स का प्रशिक्षण संपन्न
