बरपेटा रोड : असम नाट्य सम्मेलन के 61वीं अधिवेशन इस बार बरपेटा रोड में आयोजित होगी। आगामी वर्ष 2023 के 18 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाली इस अधिवेशन के लिए फिलहाल जोरदार तैयारी और व्यापक प्रस्तुति चल रही है। इस बीच स्वागत समिति के साथ 25 उप- समिति गठित कर काम-काज पूरी जोर-शोर से जारी है और इस अधिवेशन के लिए पूंजी संग्रह अभियान भी शुरू की गई है। बरपेटा रोड के वरिष्ठ व्यवसायी और असम नाट्य संस्कृृति के अनुरागी समाज कर्मी शिव रतन राठी ने यह पूंजी संग्रह अभियान में दान देकर इस अभियान का शुभारंभ किया।
असम नाट्य सम्मेलन, बरपेटा रोड अधिवेशन का धन संग्रह अभियान शुरू
