नई दिल्लीः केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) द्वारा इस साल अगस्त में आयोजित सहायक अभियंता (सिविल) भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के सिलसिले में बृहस्पतिवार को 16 ठिकानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी अरुणाचल प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी की गई और इस दौरान कार्यकारी मजिस्ट्रेट और कार्यकारी अभियंता जैसे महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की मोहरों सहित विभिन्न आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद किए गए हैं। आयोग ने 26 और 27 अगस्त को भर्ती परीक्षा आयोजित की थी।