गुवाहाटी : मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा मारवाड़ी हॉस्पिटल के साथ मिलकर छत्रीबाड़ी स्थित केसी दास कॉमर्स कॉलेज में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम संयोजक नितिन जैन एवं रितेश अग्रवाल ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित इस रक्तदान शिविर में रक्तदान के लिए 52 छात्र- छात्राओं ने रक्तदान के लिए अपना नाम दर्ज करवाया। जिसमे से  34 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान कर पाए। शाखा अध्यक्ष पंकज कुमार भूरा ने बताया कि इस शिविर में 34 में से 27 छात्र-छात्राओं ने प्रथम बार रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को मारवाड़ी हॉस्पिटल की तरफ से सर्टिफिकेट देकर सम्मनित किया गया। इस शिविर में कॉलेज के प्रिंसिपल ऋषिकेश बरुवा एवं पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के रक्तदान संयोजक ईशांत जितानी उपस्थित थे। इस शिविर में कॉलेज की प्रोफ़ेसर श्रीमती जयश्री पाठक का विशेष सहयोग रहा। शाखा की तरफ से संदीप बेड़िया और नमन गोयनका का भी विशेष सहयोग रहा। शिविर में कॉलेज के अध्यापक गण, छात्र-छात्राओं के आलावा शाखा के काफी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं साधारण सदस्य उपस्थित रहे। यह जानकारी शाखा के जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार फलोदिया के द्वारा दी गयी।