गुवाहाटी : गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) ने गुवाहाटी के गणेशगुड़ी में फुटपाथों और सड़क के किनारे के इलाकों में अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले रेहड़ी-पटरी वालों के खिलाफ अपना बेदखली अभियान जारी रखा है। गौरतलब है कि पिछले 1 नवंबर से नगर निकाय ने शहर के कई हिस्सों में बेदखली की है। जीएमसी आयुक्त के निर्देश के अनुसार बेदखली की गई है। पिछले महीने जालुकबाड़ी में, जीएमसी टीम ने अवैध रूप से स्थापित 50 से अधिक दुकानों और स्टालों को बेदखल किया। टीम ने इन अवैध दुकानों में उपलब्ध सभी सामान को भी जब्त कर लिया। इससे पहले जीएमसी ने भविष्य में इस तरह के स्टॉल लगाने के खिलाफ एक एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि फुटपाथों पर दुकानें लगाना अवैध है। जीएमसी अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि इस निर्देश का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाएगा।