तामुलपुरः तामुलपुर जिले के पाटकीजुली में 64वीं एसएसबी की ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान पाटकीजुली से एनके दरंगा तक विशाल साइकिल रैली निकाली।  इस साइकिल रैली में एसएसबी के लगभग 49 जवान ने भाग लिया, जो पाटकीजुली, शांतिपुर, चेचापानी, बेलखुटी, कुमारीकाटा, दरंगामेला होकर एनके दरंगा में समाप्त हुआ। एसएसबी के जवानों ने सतर्क भारत समृद्ध भारत, मेरा लक्ष्य भ्रष्टाचार मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मिटाओ नया भारत बनाओ, भ्रष्टाचारी मिटाएं ईमानदारी अपनाएं, जैसे नारे लगाए। मालूम हो कि विभिन्न अवसरों पर 64वीं एसएसबी ने भारत-भूटान सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों के साथ भाईचारे की प्रवृत्ति के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों के बीच बाल विवाह, मानव तस्करी आदि पर जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन करती रही है।