गुवाहाटी : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी के उपलक्ष में मालीगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला प्रांगण में गौ पूजन का आयोजन किया गया। गौशाला के पदाधिकारियों ने गौ माता की पूजा-अर्चना कर उन्हें गुड़, घास खिलाया। तत्पश्चात परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में वीर बजरंगबली की पूजा-अर्चना व आरती भी की गई। इस मौके पर मालीगांव गौशाला के संयोजक सुशील गोयल, सहसंयोजक गौतम शर्मा, समित सराफ, कार्यकारणी सदस्य पितराम केडिया, केआर चौधरी, विवेक सांगानेरिया, शैलेंद्र शर्मा, अरुण अग्रवाल, प्रभाष पोद्दार आदि मौजूद थे। मालीगांव गौशाला के प्रभारी प्रमोद शर्मा वहां आने वाले सभी गौ भक्तों को व्यवस्थित रूप से गौ पूजन करने में सहयोग करते देखे गए। दिन भर आज वहा भी भक्त गौ पूजन करने पहुंच रहे थे। मालूम हो कि करीब चार दशक बाद इस वर्ष मालीगांव गौशाला में भी आगामी 6 नवंबर रविवार को एक दिवसीय गोपाष्टमी मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमे सभी गौ भक्त उपस्थित होकर गौ माता की पूजा अर्चना एवम घास खिला सकते हैं।
मालीगांव गौशाला में गौ पूजा का आयोजन
