बरपेटा रोडः श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाङी प्रांगण में मारवाड़ी सम्मेलन बरपेटा रोड महिला शाखा की साधारण सभा आयोजित की गई। कल की सभा में आगामी 3 महीने के कार्यक्रमों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। 14 नवंबर बाल दिवस एवं 25 दिसंबर स्थापना दिवस के अवसर पर उक्त शाखा द्वारा कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके साथ ही साल 2021 में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर समिति ने एक नई शुरुआत की, जिन बहनों ने अपने घरों में पौधा लगाया एवं स्वस्थ रखा। उन सभी बहनों को एक-एक पौधा उपहार स्वरूप दिया गया। 2018 से 2021 तक के कार्यकाल के लिए शाखा को प्रांत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ शाखा, विशिष्ट शाखा, विशिष्ट शाखा अध्यक्ष, सर्वाधिक आजीवन सदस्य का विस्तार, उत्कृष्ट सेवा एंड सहयोग जैसे पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही कोरोना महामारी के समय उत्कृष्ट सेवा सहयोग के लिए भी पुरस्कृत किया गया। उपस्थित बहनों के साथ (इस पल को यादगार बनाते हुए) सभी पुरस्कारों की तस्वीरें खिंचवाई गई। सभी बहनों की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम सफल रहा।