गुवाहाटीः आज सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में उच्च कार्यालय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 128 बटालियन, केरिपुबल द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें गुहावाटी क्लब से दिघली पुखरी, हाई कोर्ट, उजान बाजार, उमानंद घाट, लाचित घाट के इलाके में रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में श्रीमती सोनल वी. मिश्रा, भापुसे पुलिस महानिरीक्षक, केरिपुबल, पूर्वोत्तर सेक्टर, शिलॉग, 128 बटालियन के कमांडेंट बिनोई छेत्री व 128 बटा. के उच्च अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों, जवानों एवं नारंगी आंचलिक कॉलेज, नूनमाटी हाई स्कूल एवं 2 नं0 मठघरिया एलपी स्कूल के विद्यार्थियों व स्कूल के स्टाफ एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस आयोजन में श्रीमती सोनल वी. मिश्रा, भा.पु.से. पुलिस महानिरीक्षक, स्कूल के बच्चों एवं उपस्थित नागरिकों को आज के राश्ट्रीय एकता दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इस दिवस को मनाने हेतु प्रोत्साहन किया।
सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया
