चारद्वारः 30 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने चारद्वार, शोणितपुर स्थित बटालियन मुख्यालय एवं विश्वनाथ, नॉर्थ लखीमपुर एवं धीमाजी जिलों में तैनात ए, बी, सी, डी, ई एवं जी समवायों ने कल राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में एवं इसके अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला में साइकिल रैली का आयोजन किया। इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के आधिकारियों, कार्मिकों के अतिरिक्त स्थनीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं, अध्यापक, स्थानीय नागरिक एवं कई गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर इस आयोजन को सफल बनाया एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के वर्तमान के भारतवर्ष को एकजुट करने में किए गए योगदान की सराहना दी। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ साइकिल रैली से किया गया। 30 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वितीय कमान अधिकारी राहुल कांत साहू ने इस साइकिल रैली को हरा झंडा दिखाकर रवाना किया। इस दौरान वाहिनी के उप कमांडेंट संतोष सिंह चौहान, सहायक कमांडेंट आशुतोष कुमार, विश्वनाथ जिला में सहायक कमांडेंट बीवी सिंह जोधा एवं आनंद कुमार, नॉर्थ लखीमपुर में रोहिताश एवं निरीक्षक बाल सिंह उपस्थित थे।