कोकराझाड़ः कोकराझाड़ की भारत-भूटान सिमा पर प्रहरी के रूप में देश व देश वासियों के सुरक्षा में तैनात छठी एसएसबी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन किया। जानकारी के अनुसार कल छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली ने सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसके तहत एक वृहद साइकिल रैली निकाली गई। राष्ट्रीय एकता दिवस, भारत के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की भारत की एकीकरण में अभूतपूर्व योगदान के लिए मनाया जाता है। एसएसबी ने साईकिल रैली द्वारा आस-पास के गांवों में भी लोगों को जागरूक किया। साइकिल रैली का आयोजन सीमावर्ती क्षेत्रों में दादगीरी, सरलपारा एवं नहारानी आदि विभिन्न सीमा चौकियों ने आयोजित किया। इस कार्यक्रम में डॉ. एलएम सिंह, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, प्रभाकर कुमार वैद्य, उप कमांडेंट , नरेंद्र सोपन कुटे, उप कमांडेंट एवं 80 कार्मिक तथा प्राथमिक विद्यालय टीलापाड़ा के बच्चों एवं अध्यापकों ने इस रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।