नगांवः लायंस क्लब ऑफ नगांव ग्रेटर ने खुटीकाटिया हैबरगांव में आज एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। जनसंपर्क अधिकारी गोपाल पोद्दार ने बताया कि गुवाहाटी लायंस आई हॉस्पिटल के सान्निध्य में तथा असम होम्योपैथिक कॉलेज लोगों के सहयोग से आयोजित इस नेत्र जांच शिविर में 180 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया, जिसमें 77 लोगों को नेत्र ऑपरेशन के लिए चुना गया। इस कार्य में गुवाहाटी आई हॉस्पिटल की चिकित्सीय टीम ने पूर्ण सहयोग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस ग्रेटर के अध्यक्ष प्रदीप लोहिया, सचिव आकाश खदरिया, के साथ ही पीडीजी विजय कुमार मंगलुनिया, कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन ललित कोठारी, अशोक अग्रवाल, रेणु बरुवा, डॉ. कंचन बाला बोरा, श्याम गुनिया, सुनील गोयंका, बालकिशन अग्रवाल, प्रदीप कनोई, डॉ. एमडी गोस्वामी, मंजु कोठारी, कुसुम सेठिया, सुरेश भजनका, सायरा बेगम आदि का पूर्ण सहयोग रहा। ग्रेटर की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 7-16 नवंबर तक सभी चिह्नित नेत्र मरीजों का इलाज गुवाहाटी के लायंस आई हॉस्पिटल में निःशुल्क किया जाएगा। जरूरतमंद मरीजों ने लायंस ग्रेटर के प्रति अपना आभार प्रकट किया।