गुवाहाटीः गत कल शनिवार को होटल नंदन मे जागृति लेडीज क्लब का दीपावली मिलन समारोह संपन्न हुआ। क्लब की अध्यक्षा श्रीमती रंजना जैन द्वारा उपस्थिति सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत किया गया। दीप प्रज्वलन के बाद क्लब की सदस्यों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम ने समारोह में चार चांद लगा दिए। साथ ही उर्मिला जैन और प्रीति अग्रवाल द्वारा संचालित अंतराक्षरी का शानदार अयोजन किया गया। मधु गोयनका और कविता बेरिया ने कार्यक्रम का सुंदर अयोजन किया। ललिता अग्रवाल द्वारा लकी ड्रॉ का सफल आयोजन किया गया। विजित सदस्यों को पुरस्कृत किया गया। क्लब की सचिव मीना घुवालेवाला और कोषाध्यक्ष सरिता केसन के भरपूर प्रयासों से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। सदस्यों के पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंसा की। अंत में स्वादिष्ट भोजन के साथ समारोह संपन्न हुआ।
जागृति लेडीज क्लब का दीवाली मिलन समारोह
