गुवाहाटी : आज सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन की ओर से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यालय नूनमाटी, सेक्टर-3 से नारंगी, गुवाहाटी तक क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों के साथ साइकिल रैली निकाली गई और लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर यूनिट के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों और स्थानीय नागरिकों और स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का किया आयोजन
