बरपेटा रोड : इलाज के नाम पर रोगी से रुपए लेने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने बरपेटा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल से एक वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार वार्ड ब्वॉय पहचान बरपेटा शहर के गुनाभी दास के रूप में की है। आयुष्मान कार्ड के हिताधिकारी से दवा के नाम पर 1700 रुपए लिया था। मालूम हो कि गत 19 अक्तूबर को बरपेटा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में चिरांग जिले के बिजनी के प्रकाश सूत्रधर नामक एक रोगी एपेंडिक्स की ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था। रोगी प्रकाश सूत्रधर के पास आयुष्मान कार्ड होने के कारण उसकी दवा निःशुल्क दिया जाना चाहिए था। परंतु दवा खरीदने के नाम पर रोगी के परिजनों से 1700 रुपए लिया गया। इसके बाद रोगी के परिजनों ने गुनाभी दास के विरुद्ध एक मामला दायर किया। दायर मामले के तहत पुलिस ने वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार करने के बाद बरपेटा पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कर गुनाभी दास को बरपेटा अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने चार दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।