मार्घेरिटाः असम दिवस समारोह के आयोजन हेतु एक मजबूत स्वागत समिति गठन करने के लिए मार्घेरिटा चाउलुंग चुकाफा प्रतिमूर्ति संचालन समिति ने एक सभा ब्लॉक प्रेक्षागृह में आयोजित की। सभा में मार्घेरिटा पत्रकार संघ के सह सचिव मानस प्रतिम गोगोई ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चाउलुंग चुकाफा आहोम राज्य संस्थापक तथा बृहतर असमिया जाति गठन प्रक्रिया के जनक थे। असम दिवस उस महान पुरुष चाउलुंग चुकाफा के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। मार्घेरिटा में असम दिवस समारोह मनाने के लिए एक शक्तिशाली समिति का गठन हुआ। मानचाउ देवजित बरुवा को अध्यक्ष और डिगबोई के दीपू गोगोई को महासचिव के रुप में लेकर एक शक्तिशाली कमेटी बनाई गई। इस सभा में छात्र मुक्ति संग्राम समिति की केंद्र्रीय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष पापू दत्त, आदिवासी छात्र संस्था मार्घेरिटा आंचलिक समिति अध्यक्ष जार्नल मिंज, टाई आहोम युवा परिषद केंद्रीय समिति के सह सचिव नवजित बरुवा, आटसू, टाई आहोम महिला परिषद, टाई आहोम महासभा और कई संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। अभिजीत बेजबरुवा, रंजीत कोंवर, बिजित गोगोई और रुबुल फुकन ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।