गुवाहाटी : रोटरी क्लब ऑफ गुवाहाटी वेस्ट ने दीपशिखा कैंसर केयर फाउंडेशन के दीपशिखा शिशु स्थल छहमाइल स्थित भवन में कैंसर पीड़ित बच्चों एवं उनके परिवारवालों के साथ मिलकर दिवाली की पूर्व संध्या पर दीप जलाकर और मिठाईयां बांट कर प्रकाश महापर्व दीपोत्सव मनाया। जैसा कि हम सब जानते हैं कि दिवाली में खुशियां मनाई और बांटी जाती है। दीपशिखा अति संवेदनशील संस्थान है जो कैंसर पीड़ित बच्चों के इलाज में मदद करता है। फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य रोटेरियन बुधिन बरठाकुर और रोटेरियन तिलक दास ने क्रियाकलाप पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष प्रेमकांत चौधरी ने क्लब की ओर से बच्चों के आवश्यतानुसार संस्थान को एक आलमारी तथा दूध, आटा व दाल, प्रयाप्त मात्रा में आलू-प्याज सहित अनेकों खाद्य सामग्री उपहार स्वरूप भेंट किया। इस अवसर पर क्लब की ओर से अनुराग, संजय, डॉ जीता, सुब्रत, कमल, कल्पना, कृृष्णेन्दू, नंदिता, मौसमी, सुजीत, विक्रम और रोटेरियेट भी शामिल हुए।
रोटरी क्लब ऑफ गुवाहाटी वेस्ट ने कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ मनाया दिवाली
