बरपेटा रोडः असम सरकार ने राज्य के शिक्षित युवक-युवतियों के लिए स्वनियोजन के लिए स्किल ट्रेनिंग इन ड्राइविंग नामक एक कार्यक्रम के तहत इन्हें 45 दिवसीय प्रशिक्षण ग्रहण कर एक युपयुक्त गाड़ी चालक हो सके। इसके तहत वह सर्विसिंग सहित ऋण लेकर अपने वाहन खरीद सकें तथा पर्यटन इत्यादि सहित विभिन्न सरकारी गैर-सरकारी, व्यक्तिगत विभाग के गाड़ी चालक के तौर पर नियोजित हो सकें। ऐसे ही एक प्रशिक्षण योजना के अधीन बरपेटा रोड कोलोहभांगा स्थित असम प्रोफेशनल एकाडमी चल रहा है। एक महीने से स्किल ट्रेनिंग और ट्रैफिक रूल पर प्रशिक्षण देने के बाद गत दिनों उन लोगों को टेस्ट ड्राइव लिया गया। बरपेटा रोड स्टेडियम में संपन्न हुए इस प्रशिक्षण में पर्यवेक्षक के तौर पर बरपेटा जिला परिवहन विभाग के यान वाहन परिर्दशक पंकज कुमार दास उपस्थित थे। वहीं प्रशिक्षण में 28 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।