गुवाहाटीः लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ने नूनमाटी मटघरिया रेलवे लाइन के पास के इलाके में लोगों के साथ दिवाली मनाई। दिवाली के उपलक्ष्य में गरीब तबके के 200 बच्चों के बीच उपहार स्वरूप तेल, मिठाई और पटाखे, खिलौने आदि वितरित कर उनके परिवारों के साथ दिवाली का आयोजन किया। ताकि, समाज के सभी वर्ग खुशियों और रोशनी के त्योहार दिवाली का आनंद मना सकें। इस अवसर पर लायंस अध्यक्ष दलजीत सिंह, सचिव अजय पोद्दार, आनंद अय्यर, उमा अय्यर, इंदु अय्यर, हृदय पोद्दार, दृष्टि पोद्दार उपस्थित थे।