गुवाहाटी : लायंस क्लब के वन डिस्टि्रक्ट वन एक्टिविटी कार्यक्रम के तहत आज लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर की अध्यक्ष लायन बेला नाउका के नेतृत्व में दृष्टिदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जरूरतमंद 15 लोगों की आखों का मुफ्त केटरेक्ट का ऑपरेशन करवाया गया। ज्ञातव्य हो कि 4 दिन पहले भी 15 लोगों का मुफ्त ऑपरेशन करवाया गया था। शिविर की संयोजक लायन रुपा गग्गड़ के संयोजन में गोहाटी लायंस आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक यह ऑपरेशन संपन्न किए। लायन प्रदीप अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल और अपर्णा अग्रवाल के साथ-साथ क्लब के अन्य सदस्यों का भी इस नेक कार्य में भरपूर आर्थिक सहयोग रहा। ऑपरेशन के बाद मरीजों ने बहुत ही भावुक शब्दों में अपनी कृृतज्ञता ज्ञापन की। क्लब के जनसंपर्क अधिकारी रतन खाखोलिया ने बताया कि क्लब की अध्यक्ष बेला नाउका के कार्यकाल में अब तक कुल 48 जरूरतमंदों की आखों का ऑपरेशन करवाया जा चुका है। दृष्टिदान के कार्यक्रमों की सफलता से प्रेरित होकर ही इतनी जल्दी फिर एक और मुफ्त ऑपरेशन शिविर लगाया गया।
लायंस गुवाहाटी ग्रेटर का तीसरा निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर संपन्न
