गुवाहाटीः दीपोत्सव यानी दीपावली की शुरुआत धनतेरस से हो गई। शनिवार के बाद आज रविवार को खरीदारी करने बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। कोरोना की वजह से दो सालों से बाजार पर मंदी का असर रहा है,लेकिन इस साल व्यापारियों को कारोबार की अच्छी उम्मीद है। नगर के सभी ज्वेलरी व बर्तन दुकान, बाइक शो रूम, कपड़ा, रंगोली, मोबाइल, किराना, मिट्टी के दिए, ऑटो पार्ट्स, डेलीनिड्स, डेयरी, इलेक्ट्रॉनिक, जूूता चप्पल, जनरल स्टोर्स, मिठाई दुकान, फल, पुष्प भंडार, लाई बतासा, भगवान की फोटो दुकान, पटाखा और पूजा सामान सहित अन्य दुकानों में लोग खरीदारी करते नजर आए। रविवार को सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में अवकाश था, जिसको लेकर असम के मुख्य वाणिज्य केंद्र फैंसी बाजार के साथ ही अन्य बाजारों में रौनक देखते ही बन रही थी। फैंसी बाजार में ग्राहकों में खरीदारी को लेकर काफी उत्साह व जोश दिखा। आज रविवार का दिन होने का बाद भी फैंसी बाजार गुलजार दिखा। ग्राहकों की भारी भीड़ खरीदारी करती देखी गई,वहीं आज फैंसी बाजार, पलटन बाजार, गणेशगुड़ी, बेलतला, मालीगांव,चांदमारी, नूनमाटी के साथ अन्य इलाकों के कपड़े, जूता, साड़ी,घड़ी, पूजन सामग्री के साथ अन्य दुकानें भी खुली रहीं। फैंसी बाजार के एसआरसीबी रोड, एचबी रोड, एमएस रोड, एसएस रोड ग्राहकों से खचाखच भरे दिखे। इसके साथ ही दुकानों के साथ फुटपाथ पर लगीं दुकानों से लोगों ने जमकर खरीदारी की। सभी ने अपने-अपने बजट के हिसाब से वस्त्र, आभूषण के साथ वस्तुओं की खरीदारी की, वहीं आज की बिक्री से दुकानदार काफी खुश दिखे। कई दुकानदारों का कहना है कि कल धन व ऐश्वर्य लक्ष्मी की पूजा होगी। साथ ही शक्ति की देवी काली की भी पूजा होगी, जिसको लेकर ग्राहकों में खरीदारी को लेकर दोगुनी खुशी दिख रही है। दो साल के बाद इस साल कोरोना महामारी के संक्रमण का भय नहीं है, जिसके चलते अधिक संख्या में  लोग बाजार में पहुंचे। इसके साथ ही खरीदारी की। ग्राहकों में खरीदारी को लेकर उत्साह व जोश दिखा। आज बाजार में कोई कपड़ा खरीद रहा था तो कोई जूता तथा कोई अन्य सामग्री। देर रात तक लोग बाजार में खरीदारी करने में जुटे रहे। शाम को युवतियों व महिलाओं ने अपने घरों के सामने रंग-बिरंगे आकर्षक रंगोली बनाई।