ढेकियाजुलीः शोणितपुर जिला अंतर्गत ढेकियाजुली विधानसभा क्षेत्र के अधीन आबोई सेंटर, बेलश्री में आज भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय केंद्रीय सरकार, ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय, तेजपुर के इंटरग्रेटेड कम्यूनिकेशन एंड आउटरीच प्रोग्राम के तत्वावधान और ग्रामीण विकास गैर सरकारी संस्था के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भारत स्वाधीन को लेकर एक नाटक मंचन कर उपस्थित स्कूली बच्चों को दिखाया गया कि अंग्रेजों की हुकूमत को भारत के लोगों ने कैसे अपने घर-द्वार, काम-काज छोड़कर दिन-रात अंग्रेजों के साथ युद्ध करते हुए देश के लिए शहीद हुए थे और तब जाकर भारत को आजादी मिली थी। उक्त नाटक को केंद्रीय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त जामुगुड़ी हाट के शंकर माधव कलाकृष्टि केंद्र के सदस्यों ने किया, जिसे स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों ने खूब मन लगाकर देखा। इससे पहले भी उक्त संस्था द्वारा भालूकपुंग के 16 माइल में 12 अक्तूबर को देश स्वाधीनता के ऊपर नाटक मंचन कर दिखाया गया था। आज के इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सारंग पाणी बोरा, ग्रामीण विकाश गैर सरकारी संस्था के सचिव सोनी दैमारी, बेलश्री शाखा समिति के अध्यक्ष जातिक बसुमतारी, अब्सू की बेलश्री शाखा समिति के अध्यक्ष जापुंग नार्जरी, अब्सू शोणितपुर जिला समिति के सचिव सांसुमा नार्जरी, अबोई सेंटर स्थित यूएन एकादमी के प्रिंसिपल बीशु बोड़ो, जियोन इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल माइकल बसुमतारी मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित थे। नाटक प्रदर्शन से पहले अबोई सेंटर के निकटवर्ती स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के अंत में विजयी बच्चों को संस्था की तरफ से पुरस्कृत करते हुए राष्ट्रीय गान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।