बिजनीः समता विभूति आचार्य श्रीनानेश के 23वें स्मृति दिवस व आचार्य श्रीरामेश के आचार्य पदारोहण के दिवस के उपलक्ष्य में श्रीसाधुमार्गी जैन संघ, समता युवा संघ बंगाईगांव व बिलासीपाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में लोअर आसाम हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 22 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। आगामी 2024 में वर्तमान आचार्यश्री रामेश के 50वें दीक्षा दिवस को स्वर्ण जयंती महत्तम महोत्सव के रूप में त्रिवर्षीय विविध धार्मिक ज्ञान व तप आराधना के कार्यक्रमों के साथ पूरे विश्व स्तर पर मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बंगाईगांव से 17, बिलासीपाड़ा से 3 व बिजनी से 2 यूनिट का योगदान रहा। लोअर आसाम हॉस्पिटल द्वारा उपस्थित गणमान्य संघ संरक्षक जेठमल बेताला, संघ अध्यक्ष पन्नालाल सामसुखा व कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सहयोगियों में संघ मंत्री अजित सुकलेचा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र धारीवाल, सुरेश चोरड़िया व समता महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ममता देशवाल व समता युवा संघ अध्यक्ष अरुण बोथरा का फुलाम गामोछा से स्वागत किया गया। संघ सहमंत्री निर्मल बेताला पाठशाला संयोजक श्रीमती गुलाब देवी बैद, पवन बैद, निर्मल देशवाल, सुनील सिंघी, संजय बज, चिराग भूरा, ललित बेताला, धीरज बोथरा, नवल बोथरा, गौरव बैद, निश्चय देशवाल, श्रेयांस बेताला आदि का अभिवादन व सराहना की गई।