सिलचरः बाढ़ जैसी आपदा स्थितियों का अध्ययन करने के लिए कछार जिले में कल सांक्सर नामक चार सामुदायिक सुविधा एवं रिसॉर्ट केंद्रों का उद्घाटन किया गया। इन कनेक्शन केंद्रों का उद्घाटन जिलाधिकारी रोहन कुमार झा ने कल बाराखला के चंद्रपुर ग्राम पंचायत, कलान के बिहारा और कटीगाड़ा के राजटीला एवं हरिनगर ग्राम पंचायत में किया। इन केंद्रों में प्रत्येक गांव के विभिन्न आवश्यक आंकड़े संग्रहीत किए जाएंगे और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लिंकेज किया जाएगा। ये केंद्र आपदा पूर्व चेतावनी संदेश भी देंगे और केंद्रों के तहत सभी गांवों में जागरूकता फैलाएंगे। साथ ही ये कनेक्शन केंद्र आपदा काल में पूर्व चेतावनी, बचाव एवं राहत गतिविधियों आदि के साथ कार्य करेंगे। इन केंद्रों को पंचायत एवं ग्राम विकास विभाग, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से शुरू किया गया है। जिला उपायुक्त रोहन कुमार झा ने बाराखला में चंद्रपुर जीपी के कनेक्शन केंद्र का उद्घाटन करते हुए आशा व्यक्त की कि इन केंद्रों के खुलने से भविष्य में जिले में बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से संपत्ति और जीवन के नुकसान को कम करना संभव होगा। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दो सलाहकार मुकुंद उपाध्याय, जैकलीन लिप्पी सैकिया, परियोजना अधिकारी अंकुर विकास देव, एनडीआरएफ अधिकारी अजय कुमार यादव, एडीसी युवराज ठाकुर और परियोजना अधिकारी शमीम अहमद लश्कर ने आपदा प्रबंधन पर विभिन्न प्रासंगिक जानकारी प्रस्तुत की। मालूम हो कि कछार जिले में आपदा अध्ययन के लिए संघर्ष नामक इस तरह का पहला सामुदायिक सुविधा एवं संसाधन केंद्र स्थापित किया गया है।