नगांवः योग एक संपूर्ण आध्यात्मिक विज्ञान है। योग मन और शरीर के बीच ऊर्जा पैदा करता है। योग एक ऐसी कला है जो स्वस्थ शरीर और विज्ञान को जोड़ती है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में योग का महत्व स्थान है। उक्त बातें आज सदर विधायक रूपक शर्मा ने असम राज्य योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद अपने विचार को साझा किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में आयोजित असम राज्य योगासन क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को विधायक रूपक शर्मा ने पुरस्कार दिया। इस दौरान प्रदीप कुमार हजारिका, उज्ज्वल बरुवा, अध्यक्ष विकास गोस्वामी, महा सचिव ज्योतिर्मयी सैकिया, अमिताभ बोला, प्रताप चंद्र रेखा, अंजन शर्मा कौशिक, स्वागत समिति के उपाध्यक्ष धनंजय तालुकदार आदि उपस्थित थे। योगासन प्रतियोगिता में नौ वर्ष के नीचे शाखा में प्रथम स्थान शिवसागर, द्वितीय स्थान नगांव और तृतीय स्थान नगांव व शिवसागर को मिला। वहीं जूनियर बालिका वर्ग, जूनियर लड़क वर्ग, अनुभवी महिला वर्ग, रिदमिग जोड़ी सब-जूनियर बालिका वर्ग तथा आकर्षिनीय दलिया फ्री फ्लो प्रतियोगिताओं में भी राज्य के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं पुरस्कार वितरण समारोह में एशियन कैरम एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष और प्रमुख खेल आयोजक प्रदीप कुमार हजारिका, जिम्नास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव उज्ज्वल बरुवा, असम राज्य योग खेल संघ के अध्यक्ष विकाश गोस्वामी, महासचिव ज्योतिर्मय सैकिया और बास्केट बॉल सचिव नगांव शामिल थे। तीन दिवसीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित इस प्रतियोगिता की सफलतापूर्वक समाप्ति के लिए जिला समिति के सचिव तपन दे, खिलाड़ी टीम मैनेजर, टेक्निकल ऑफिशियल और क्रीड़ा प्रेमियों का आभार प्रकट किया।a