बरपेटा रोडः कुटुंब सुरक्षा परिषद, असम महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की 574वीं जयंती उत्सव के साथ संगत रखकर सूत्रधर-2022 शीर्षक एक अनुष्ठान आयोजित किया गया। उक्त अनुष्ठान दो दिवसीय कार्यक्रमों के साथ 15-16 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश के वृंदावन में मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के शिशु काल की जगह उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला के वृंदावन के श्री कृष्ण साधक ट्रस्ट सेवा आश्रम में उक्त उत्सव आयोजित किया गया। उक्त उत्सव में असम के विभिन्न जगहों से गए दलों ने शंकरी कलाकृष्टि प्रर्दशन किया। मालूम हो कि इस उत्सव में बरपेटा रोड आंचलिक महिला समिति का एक दल गत 16 अक्तूबर को होली गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। उल्लेखनीय है कि बरपेटा रोड आंचलिक महिला समिति के दल में मालती दास, जयमती तालुकदार, फूल देवी, लीला चौधरी, बुला ओझा, दीपिका नाथ, दीपाली ठाकुरिया, अर्चना ठाकुरिया, मुन कलिता, मईनामती दास, जुनुका नाथ, निरुपमा भागवती, रेखा राय, गीतांजलि काटती, मामनी तालुकदार, रीता दास ने भाग लिया। इसके साथ ही वाद्ययंत्रों के साथ टुटु प्रकाश दास और राजु दास शामिल थे।