गुवाहाटी : कल 19 अक्तूबर को होने वाले गौहाटी विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में दो पदों के चुनाव पर कोर्ट ने रोक लगा दी है। छात्र संघ के सांस्कृृतिक सचिव तथा बॉयज कॉमन रूम के सचिव पद के चुनाव पर अदालत ने रोक लगाई है। यह रोक कृृष्णनानु शर्मा फूकन की याचिका पर अधिवक्ता दीपू बोरा ने अदालत में उक्त दो पदों को लेकर अपना तर्क पेश किया। कहा-नियमानुसार छात्र संघ के किसी पद परचुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार की कक्षा में 75 प्रतिशत की उपस्थिति अनिवार्य है। लेकिन सांस्कृृतिक सचिव तथा बॉयज कॉमन रूम के सचिव पद के लिए चुनाव लड़ने वाले दो उम्मीदवारों की कक्षा में उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होने की शिकायत है। इसी शिकायत के आधार पर उक्त दोनों पदों के चुनाव पर माननीय न्यायालय की ओर से चुनाव कराने पर रोक लगाई गई है।