धुबड़ीः तृतीय पुण्यतिथि पर शिक्षक व पत्रकार स्व. ओमप्रकाश याद किए गए। इस दौरान शहर के 843 नंबर शिशु शिक्षालय निम्न बुनियादी स्कूल परिसर में ओमप्रकाश तोदी स्मृति आयोजन समिति के सौजन्य से स्कूली बच्चों में शैक्षणिक सामग्री वितरण व पौधरोपण किया गया। मौके पर स्मृति सभा का आयोजित की गई, जहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनवर हुसैन ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक, शिक्षिका गोपा दास तालुकदार, रूपा देवी, सचित्रा सिन्हा चौधरी, मिनाक्षी घोष, रूमाना बेगम, सुमोना दास, समाजकर्मी सिमुल सरकार तथा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष को फुलाम गामोछा व कलम का सेट भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय परिसर में स्व. तोदी की स्मृति में एक पौधा लगाया गया। इसके बाद विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को समिति की तरफ से शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई। मालूम हो कि स्व. ओमप्रकाश तोदी का जीवन पांच दशकों तक लगातार शिक्षा, पत्रकारिता व सामाजिक क्षेत्र में पूर्ण रूपेण समर्पित रहा। ओमप्रकाश तोदी स्मृति आयोजन समिति के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के सदस्य व समाजकर्मी ललित गुलगुलिया ने किया। आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्य दीपांकर मजुमदार, सिमुल सरकार, रजत अग्रवाल, राज मुकिम, राजू जेन, मोउमिता दास, आयुष भारुका, मुकेश भारुका व सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।