बोकोः बोको के छमरिया राजस्व क्षेत्र में कल कामरूप जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से बाढ़ और बज्रपात पर जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक किया। मालूम हो कि राष्ट्रसंघ के निर्देशानुसार हर साल आपदा ह्रासकरण दिवस के तहत ऐसे जागरूकता मूलक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस दौरान जिले दूर्योग व्यवस्थापना प्राधिकरण विभाग के एक गुट ने बाढ़, भूकंप, आग, वज्रपात आदि आपदा के समय लोगों द्वारा ली जाने वाली व्यवस्था व जागरूक होने के संदर्भ में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इसके साथ छमरिया राजस्व क्षेत्र के आपदा निर्मूलन विभाग के क्षेत्र अधिकारी इंजमामुल हक के संचालन में जागरूकता सभा भी आयोजित की गई। उक्त सभा में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकारी राजीव भट्ट चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाषण दिया। उन्होंने प्राकृतिक आपदा व अचानक संघटित घटना के समय जीवन एवं जायदाद की रक्षा पर बरती जाने वाली सावधानी व कौशल के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ आपदा मित्र की भर्ती की परिकल्पना के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने दूर्योग ग्रस्त को सरकार की ओर से नुकसान पूर्ति एवं आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए व्यवस्था पर भी लोगों को जानकारी प्रदान की। वही आपदा निर्मूल व्यवस्थापना प्राधिकरण के तथ्य सहायक विश्वजीत कलिता ने भी इस संदर्भ में ग्राम सरपंच के भूमिका के बारे में बताया। उक्त सभा में छमरिया राजस्व क्षेत्र के दीपक कलिता सहित राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत इलाके के कार्यकर्ता वृंद मौजूद थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आपदा निर्मूल प्रबंधन प्राधिकरण विभाग की सराहना की।