सिलचरः कछार पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने सदर थाना में मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि बर्मीज सुपारी माफिया मुसा अहमद सिद्दीकी उर्फ अमोसा को कल हमारी टीम ने सिलचर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। हमें बहुत दिनों से इंतजार था। यह नीलाम बाजार करीमगंज का रहने वाला तथा मिजोरम में अमोसा के नाम से मशहूर है। बर्मीज सुपारी की किंगपिन हमें मिल गई। उन्होंने कहा कि अब हम भारत में फैले बर्मीज सुपारी के व्यावसायिक लोगों को भी कानून के कटघरे में लाने के लिए प्रयासरत है। अमोसा को चार दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया जब हमें पुख्ता जानकारी एवं अन्य सबूत मिलने से हम मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार इस गोरखधंधे को जड़ से खत्म करने के लिए भविष्य में लगातार कार्रवाई करेंगे। उन्होंने आगे यह भी बताया कि बर्मीज सुपारी सेहत के लिए खतरनाक है। लेकिन लंबे समय से अवैध धंधा फल-फूल रहा है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुब्रत सेन, सदर थान प्रभारी भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि लैलापुर में एक तेल टैंकर में भारी मात्रा में बर्मीज सुपारी पकड़ी गई थी।