गुवाहाटी: लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने अपने स्थाई प्रोजेक्ट कोशिश एक आशा के तहत सेंट ज्यूडस इंडिया चाइल्ड केयर सेंटर, काला पहाड़ में कैंसर से पीडि़त बच्चों के लिए 84 लीटर अमूल दूध, सेव एवं अनार वितरित किए। इस कार्यक्रम की सह संयोजक बबीता चौधरी के अथक प्रयासों से आज का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। क्लब के जनसंपर्क अधिकारी रतन खाखोलिया ने बताया कि क्लब के सदस्य  भरत गोस्वामी एवं सुष्मिता गोस्वामी ने आज के कार्यक्रम को स्वेच्छापूर्वक  प्रायोजित किया। क्लब की अध्यक्ष  बेला नाउका ने आज के कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।