तेजपुरः श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ समाज की अग्रणी संस्था अमृतवाणी द्वारा युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण के पावन सान्निध्य में राजस्थान के छापर में अमृतवाणी स्वर संगम 2022 के फाइनल राउंड का भव्य आयोजन गत 9 अक्तूबर को संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर की इस गायन प्रतियोगिता में संपूर्ण देश से कुल 14 संग गायकों को फाइनल तक पहुंचने का अवसर मिला। इसी क्रम में तेजपुर के जाने-माने गायक पंकज धारीवाल ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके तेजपुर, परिवार तथा संपूर्ण जैन समाज का नाम रोशन किया है। अमृतवाणी के अध्यक्ष प्रकाश बैद, महामंत्री अशोक पारख तथा जैन विश्व भारती के अध्यक्ष अमरचंद लूंकड आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं निर्णायक मंडल की भूमिका में वीणा कैसेट्स के डायरेक्टर राजस्थान रत्न केसी मालू, मुंबई से विख्यात गायिका मीनाक्षी भुतेड़ीया तथा गीतकार एवं संगीतकार कमल संचेती उपस्थित थे। मालूम हो कि पंकज धारीवाल तेजपुर के जाने-माने संग गायक है एवं अपने मधुर गायकी से विगत कई बरसों से तेजपुर की जनता में अपनी एक पहचान बनाए हुए हैं। तेजपुर तेरापंथ समाज के अध्यक्ष मनोज दुधेड़ीया, कोषाध्यक्ष सुशील बरमेचा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। मालूम हो कि पूरे तेजपुर तेरापंथ समाज में इस विजय को लेकर उमंग का माहौल व्याप्त है एवं सभी अपने चिर परिचित पंकज धारीवाल को बधाइयां देकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं।